Luxury Cars : भारत में Rolls-Royce, Jaguar, Land Rover जैसी लग्जरी गाड़ियां होंगी सस्ती, बड़ी वजह आई सामने

कोटा के तहत मिलेगी छूट
इस समझौते का सबसे बड़ा प्रभाव भारत में बिकने वाली ब्रिटिश लग्जरी कारों पर पड़ेगा, जो अब पहले से काफी सस्ती हो सकती हैं। अब भारत में ब्रिटेन से आने वाली कारों पर लगने वाला भारी-भरकम टैक्स, जो अभी 100 प्रतिशत से ज्यादा है, घटाकर करीब 10 प्रतिशत तक किया जा सकता है। हालांकि, यह टैक्स में छूट एक तय कोटा के तहत मिलेगी, जिसकी संख्या फिलहाल घोषित नहीं की गई है। इस एफटीए के जरिए 2030 तक भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार दोगुना होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये कारें होंगी सस्ती
ब्रिटेन की कुछ सबसे शानदार लग्जरी कार ब्रांड्स भारत में पहले से ही मौजूद हैं। जैसे Jaguar (जगुआर), Land Rover (लैंड रोवर), Rolls-Royce (रॉल्स रॉयस), Aston Martin (एस्टन मार्टिन), Bentley (बेंटले), और Mini (मिनी)। हाल के कुछ वर्षों में भारत में इन ब्रांड्स की मांग काफी तेजी से बढ़ी है, खासकर अमीर और नई पीढ़ी के खरीदारों के बीच।
अब जब एफटीए लागू हो चुका है, तो उम्मीद की जा रही है कि इन कंपनियों की कारों का एक्सपोर्ट वॉल्यूम भारत में और तेजी से बढ़ेगा। अभी तक ये कारें भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में आती थीं, जिस पर भारी टैक्स लगता था। लेकिन एफटीए लागू होने के बाद, इन्हें खरीदना भारतीय ग्राहकों के लिए पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा। अगर ये कारें सीबीयू के जरिए ही आएं तब भी।
हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह टैक्स छूट एक तय कोटे के दायरे में ही मिलेगी। यह कोटा कितना होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।
PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम
PM मोदी ने इसके बारे में जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए लिखा, "भारत और यूके के बीच एक ऐतिहासिक और परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पूरा हुआ है। साथ ही डबल कंट्रीब्यूशन कंवेंशन पर भी सहमति बन गई है।"