Kia ने लॉन्च की पहली मेड-इन-इंडिया Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500Km; मिलेंगे दमदार फीचर्स

 Kia ने भारत में अपना नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। आपको Kia Carens Clavis EV में जबरदस्त के साथ आपको ढेर सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलेगी।
 
Kia launches first made-in-India electric car
Kia Carens Clavis EV : अगर आप भी नई  इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Kia की मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक MPV कैरेंस क्लाविस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। Kia ने भारत में अपना नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। आपको Kia Carens Clavis EV में जबरदस्त के साथ आपको ढेर सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक MPV सिंगल चार्ज पर 490 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी। 

जानें कीमत 

Kia ने भारतीय मार्केट में अपनी Carens Clavis EV को 17.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 24.49 लाख रुपए है।

मिलेगा डबल बैटरी ऑप्शन 

Kia Carens Clavis EV की परफॉर्मेंस की बात करें तो ग्राहकों को कार में दो बैटरी बैक का ऑप्शन मिलेंगे। इनमें 42kWh और 51.4kWh की बैटरी शामिल है। बता दें कि कंपनी 42kWh वाले छोटे बैटरी पैक से अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 404 किलोमीटर जबकि 51.4kWh वाले बड़े बैटरी बैक से 490 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

जबरदस्त फीचर्स 

आपको बता दें कि Kia Carens Clavis EV में फ्रंट ग्रिल, एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और LED लाइट बार के साथ कुछ बदलाव किए गए हैं। जबकि इंटीरियर में डुअल 12.3-इंच की स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


360-डिग्री कैमरा से लैस

 Kia Carens Clavis EV में सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, ADAS लेवल-2, ESC, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, और i-Pedal टेक्नोलॉजी जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) चार्जिंग सपोर्ट करती है।