Journalist Pension : पत्रकारों की हुई मौज, हर महीने मिलेगी 15 हजार रुपए पेंशन; सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने की घोषणा की है। CM ने यह जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी है।
 
Journalists will get pension of 15 thousand rupees every month
Journalist Pension : पत्रकारों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। बिहार सरकार ने राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने की घोषणा की है। CM नीतीश कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी है। बता दें कि CM ने शुक्रवार 25 जुलाई अपने X हैंडल पर लिखा- लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अहम है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब पात्र पत्रकारों को ₹15,000 प्रतिमाह पेंशन देने का निर्देश दिया गया है।

मृत्यु के बाद उनके आश्रित  को भी मिलेगी पेंशन 

CM नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि पेंशनधारी पत्रकार की मृत्यु के बाद उनके आश्रित (पति अथवा पत्नी) को हर माह ₹3,000 की बजाय ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। बिहार सरकार का यह निर्णय सेवानिवृत्ति के बाद पत्रकारों को गरिमापूर्ण जीवन देने और आश्रितों की सुरक्षा सुनिश्चित कराएगा।

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ

CM नीतीश ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। कहा, उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक विकास में भागीदारी अत्यंत सराहनीय है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जाए।