Indigo Airlines Crisis: हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु साबरमती-दिल्ली-साबरमती त्रि-साप्ताहिक (10 ट्रिप) एवं मुम्बई सेट्रल-भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट (07 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 09497, साबरमती-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 दिसम्बर 2025 को (10 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक सोम, बुध व शुक्र को 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 09.05 बजे आगमन व 09.15 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09498, दिल्ली-साबरमती त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 व 30 दिसम्बर को (10 ट्रिप) दिल्ली से प्रत्येक मंगल, गुरू व शनि को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन व 01.40 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे साबरमती पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में कुल 18 थर्ड एसी इकोनोमी व 02 पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
2. गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 दिसम्बर 2025 को (07 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रत्येक मंगल व शुक्र को 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.20 बजे आगमन व 07.30 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, भिवानी-मुम्बई सेट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 दिसम्बर को (07 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक बुध व शनि को 14.35 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 14 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के तुमाकुरू-मल्लसंद्रा रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य
रेलसेवाएं रीशड्यूल रहेगी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के तुमाकुरू-मल्लसंद्रा रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीशड्यूल रहेगी:-
1. गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू रेलसेवा जो दिनांक 15.12.25 व 22.12.25 को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर- तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 15.12.25 व 22.12.25 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान कर मार्ग में 01 घंटे रेगुलेट भी रहेगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी
तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा में 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717/07718, तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा तिरूपति से दिनांक 17.12.25 व 24.12.25 को एवं हिसार से दिनांक 21.12.25 व 28.12.25 को 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
डिब्बो की बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 14 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
