अनोखे नाम वाले रेलवे स्टेशन
भारत में आपको एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे रेलवे स्टेशन मिल जाएंगे जिनके नाम बेहद अनोखे हैं। किसी के नाम दो अक्षर के हैं तो किसी नाम में 28 अक्षर मिल जाएंगे। कोई रेलवे स्टेशन जानवरों के नाम पर है तो कोई रेलवे स्टेशन किसी न किसी के व्यक्ति विशेष के नाम पर है। ऐसे अनोखे नाम वाले रेलवे स्टेशनों की संख्या भारत में बहुतायत में है।
28 अक्षर वाला रेलवे स्टेशन
अब आप सोच रहे होंगे कि, भला ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन हो सकता है जिसके नाम में 28 अंग्रेजी के अक्षर हैं। यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता दें कि, ये रेलवे स्टेशन और कहीं नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश में है। इस रेलवे स्टेशन का नाम 'वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta)' है। यह स्टेशन तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है और इसका कोड VKZ है। ये रेलवे स्टेशन दक्षिण रेलवे के Arakkonam ब्रांच लाइन में आता है।
57 अक्षर वाला स्टेशन
दुनिया में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जिसके नाम में 57 अक्षर हैं। इस रेलवे स्टेशन का नाम 'Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch' है। इसे हिन्दी में 'ललनफेयरप्वेलग्विन्गिल्गोगेरीचविर्नड्रोबव्ललैंटिसिलियोगोगोगोच' पढ़ते हैं। बता दें कि, यह ब्रिटेन के यह उत्तरी वेल्स में एंग्ल्सी द्वीप पर स्थित एक छोटा, शांत गांव है। इस स्टेशन को सामान्यतः ललनफेयरप्वेल के नाम से भी जाना जाता है।
