House Buying Tips: घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो आपके साथ भी हो जाएगा बड़ा Fraud

लालच में आकर नहीं खरीदना चाहिए घर
आपको बता दें कि आकर्षक ऑफर, लोकेशन की चकाचौंध या ड्रीम होम की लालच में आकर आपको घर नहीं खरीदना चाहिए बल्कि आपको विभिन्न स्तरों पर इसकी जांच करनी चाहिए। इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका विशेष ध्यान घर खरीदते समय रखना चाहिए।
इन चीजों की करें जांच
घर खरीदते समय आपको प्रॉपर्टी से जुड़े सभी जरूरी कागजातों की जांच करनी चाहिए। आप प्रॉपर्टी से जुड़े कागजातों की जांच कराने के लिए किसी वकील की मदद ले सकते हैं। वह इन कागजातों को देखने के बाद आसानी से इनकी वास्तविकता के बारे में पता कर लेगा।
कंस्ट्रक्शन क्वालिटी
आप जिस घर को खरीदने जा रहे हैं उसकी कंस्ट्रक्शन क्विलिटी को चेक करें। इस दौरान बिल्डिंग की दीवारें, प्लास्टर, टाइल्स, इलेक्ट्रिक फिटिंग्स, सीवेज सिस्टम वगैरह आदि की खुद से जांच करें। आप जिस प्रॉपर्टी को खरीद रहे हैं उसका किसी सिविल इंजीनियर से इंस्पेक्शन भी करवा सकते हैं।
लोकेशन और आसपास की सुविधाएं
घर खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वहां की लोकेशन कैसी है और घर के आसपास कौन कौन सी सुविधाएं आपको मिल रही हैं। मेट्रो, स्कूल, हॉस्पिटल आदि की सुविधाएं हैं या नहीं? इस बारे में पता करें। आप जहां पर घर ले रहे हैं उस क्षेत्र की सुरक्षा और भविष्य में वहां के डेवलपमेंट प्लान के बारे में भी पता करें।
विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करें
आप घर का बेस प्राइस कितना है उसके साथ GST, रजिस्ट्रेशन फीस, स्टैम्प ड्यूटी, मेंटेनेंस चार्ज आदि को भी जोड़ें। अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन ले रहे हैं तो विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करें आपको जहां अच्छी डील मिले वहीं से लोन लें।