Haryana News: हरियाणा में CM फ्लाइंग ने मारी बिजली निगम के दफ्तर में रेड, अनिल विज के लेटर के बाद हुआ एक्शन
Jul 8, 2025, 16:19 IST

Haryana News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपने ही तीन विभागों में भ्रष्टाचार का शक जताया है। उन्होंने इसकी पड़ताल के लिए सीएम फ्लाइंग के चीफ को 7 जुलाई 2025 को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा है कि ऊर्जा विभाग से संबंधित बिजली निगम और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी ऑफिस में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। खबरों की मानें, तो अनिल विज का कहना है कि अफसरों के ट्रांसफर के लिए मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों के फोन आ रहे हैं। इसलिए जैसे दूसरे विभागों में CM फ्लाइंग औचक निरीक्षण करती है, वैसे ही इन विभागों में ही करें । विज ने कहा कि ये भी कहा है कि अगर इन विभागों में कोई अधिकारी या कर्मचारी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।