Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 को होगा सीईटी का एग्जाम, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
Jul 8, 2025, 21:46 IST

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी एग्जाम की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसकी जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेन्द्र चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से ग्रुप-C के पदों हेतु कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का आयोजन 26 जुलाई और 27 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षा दोनों दिन दो सत्रों सुबह और शाम को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह की शिफ्ट 10बजे से 11:45 बजे तक और शाम की शिफ्ट में सायंकालीन सत्र दोपहर 03:15 बजे से 05:00 बजे तक होगी। जानकारी के मुताबिक, चौहान ने बताया कि परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन (OMR आधारित) होगा और यह वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) में ली जाएगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों को भाषा संबंधी किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कुल परीक्षा अवधि 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) की होगी। जिसमें अंतिम 5 मिनट पांचवें उत्तर विकल्प को भरने के लिए निर्धारित किए गए हैं।