दमदार फीचर्स के साथ आया Google का Pixel 5G स्मार्टफोन, स्लिम Look के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन

Google Pixel 9a : अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रही है तो Google Pixel 9a आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेंट कैमरा, 5100mAh की बैटरी, Smooth Vibrant Display जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। बात अगर इसकी कीमत की करें तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है। इसमें Long 7 Year Update Support मिलता है।
आपको बता दें कि Google Pixel 9a एक एडवांस टेक्नोलॉजी बेस्ड स्मार्टफोन है। ऐसे में आपको इसके अंदर क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं, आइए इस पर एक नजर डालते है।
जानें Google Pixel 9a के Features और Specification
Display
Google Pixel 9a 5G स्मार्टफोन में स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का FHD + OLED display दिया गया है। साथ ही इसमें 120 Hz का refresh rate, display की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 और पिक ब्राइटनेस 2700 निट्स दिया गया है।
Processor
Google Pixel 9a में Google Tensor G4 Processor चिपसेट दिया गया है। जो Multitasking के लिए परफेक्ट है। और आपके phone की परफॉर्मेंस काफी Smooth बनी रहती है।
Storage
इस स्मार्टफोन में 8GB का RAM और 128 जीबी तथा 256 GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इससे आप अधिक डेटा को Save कर सकते हैं।
जबरदस्त कैमरा
इसमें 13 मेगापिक्सल का Ultra Wide फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। इसके बैक साइड में Dual रियर कांबिनेशन देखने को मिलता है जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें कई सारे Flagship Tool दिए गए हैं।
दमदार Battery
Google Pixel 9a में 5100 mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा charging के लिए 23 watt की fast charging दी गई है। जिससे फोन Within One Hour Charge हो जाता है।
Software & AI
यह Device Android 15 पर Based है। 7 साल के लिए इसमें OS और Security Update दिए गए हैं। इसमें Gemini Neno और Screenshot Search, Call summaries जैसे AI फीचर्स भी मिलते हैं।