Railway News : रेल यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। रेलवे ने बिहार की जनता को 5 नई ट्रेनें की बड़ी सौगात दी है। ये नई ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर दौड़ेंगी। इन ट्रेनों के संचालन से दरभंगा, सहरसा जैसे व्यस्त रूटों पर यात्रा करने वाले लोगों को फायदा होगा। आपको बता दें कि सोमवार को बिहार दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन 5 ट्रेनों की घोषणा की है।
इन रूटों पर चलेगी ट्रेनें
इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने पटना और दिल्ली के बीच रोजाना अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की। एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच चलेगी। इसी तरह, सहरसा और अमृतसर के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी और जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक एक नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएंगी।
Railway News जल्द नए प्रोजेक्ट्स को मिलेगी मंजूरी
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। इनमें 53 KM लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन शामिल है, जिसकी लागत ₹1,156 करोड़ है। 104 किलोमीटर लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया लाइन को डबल करने का प्रोजेक्ट, जिसकी लागत ₹2,017 करोड़ है और 177 किलोमीटर लंबी रामपुर हाट-भागलपुर लाइन को डबल करने का प्रोजेक्ट, जिसकी लागत ₹3,000 करोड़ है। पिछले 11 सालों में 33,000 किलोमीटर से अधिक नई रेलवे लाइनें बिछाई गई हैं। सोमवार को रेलवे मंत्री ने बिहार के कई रेलवे स्टेशनों का अचानक निरीक्षण किया और 5 नई ट्रेनों के तहत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
Railway News