खुशखबरी! इस विभाग के एक हजार कर्मचारी होंगे नियमित, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 नगर निगम में कार्यरत करीब 1000 कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। यह फैसला निगम परिषद की बैठक में लिया गया है।
 
One thousand employees of this department will be regularized
Breaking : नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। नगर निगम में कार्यरत करीब 1000 कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। यह फैसला निगम परिषद की बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ओल्ड अशोका गार्डन को रामबाग कहने और हमीदिया कॉलेज और अस्पताल का नाम दिवंगत पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया के नाम पर करने का प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। 

ये प्रोजेक्ट हुए पास 

वेटलैंड साइट संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत बड़ा तालाब छोटा तालाब में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने के साथ ही 25 करोड़ की लागत से छह विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। पार्षदों की नाराजगी दूर करने विकास कार्य के प्रस्ताव पर 30 दिन में टेंडर और 60 दिन में वर्क ऑर्डर जारी करने का प्रस्ताव पास हुआ।

इन मुद्दों पर हुआ हंगामा

आपको बता दें कि बैठक में नगर निगम आयुक्त के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने को लेकर BJP पार्षद पप्पू विलास राव धरने पर बैठ गए। नाम परिवर्तन प्रस्ताव पर चर्चा पर BJP पार्षद ने नवाब हमीदुल्लाह को गद्दार कहा। इस पर हंगामा हुआ। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। हंगामे पर अध्यक्ष ने कहा कि सत्य को स्वीकारना ही होगा। नाराज कांग्रेस पार्षद इस मुद्दे पर आसंदी का घेराव करने पहुंच गए। बाद में सदन को स्थगित कर दिया गया।