GST के 5% और 18% स्लैब को GoM की मंजूरी, रोजाना इस्तेमाल की चीजें होंगी सस्ती

GoM की बैठक में केंद्र सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया है, जिसमें 12% और 28% के जीएसटी स्लैब को खत्म करने पर चर्चा हुई। GST काउंसिल के पास भेजा गया है जो इस पर फैसला लेगी।
PM ने दिया था सुधार का संकेत
PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में यह संकेत दिया था कि दिवाली से पहले देशवासियों को GST प्रणाली में "नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म" के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलेगा. उन्होंने कहा था कि सरकार का उद्देश्य टैक्स सिस्टम को सरल बनाना, टैक्स दरों को कम करना और आम जनता को महंगाई से राहत देना है।
ये चीजें होंगी सस्ती
इसके बाद सूखे मेवे, स्नैक्स, फ्रोजन सब्जियां, कंडेंस्ड मिल्क, कुछ मोबाइल, कुछ कंप्यूटर, ब्रांडेड नमकीन, टूथ पाउडर, टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल, सामान्य एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर दवाएं, प्रोसेस्ड फूड, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, गीजर जैसी चीजें सस्ती होंगी। इलेक्ट्रिक आयरन, वैक्यूम क्लीनर, 1000 रुपए से ज्यादा के रेडीमेड कपड़े, जूते, वैक्सीन, एचआईवी/टीबी डायग्नोस्टिक किट, साइकिल, बर्तन पर भी कम टैक्स लगेगा।