Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता तो चांदी के बढ़े दाम, देखें आज के नए रेट 

 
Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता तो चांदी के बढ़े दाम, देखें आज के नए रेट 
Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है आज सोने चांदी के रेटों में कितना उतार चढ़ाव आया है। बाजार की माने तो आज सोना सस्ता हुआ है और चांदी के रेटों में उछाल आया है। आज शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,16,954 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर ₹1,45,610 प्रति किलोग्राम हो गई। Gold-Silver Price

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत बढ़कर 1,21,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए शिखर पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमतें 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) अपने रिकॉर्ड स्तर पर थीं। Gold-Silver Price

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है

शुद्धता             सुबह के रेट     दोपहर के रेट          शाम के रेट
सोना 24 कैरेट    117332 रुपये 116833 रुपये   116954 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट    116862 रुपये 116365 रुपये    116486 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट    107476 रुपये 107019 रुपये    107130 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट    87999 रुपये   87625 रुपये      87716 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट    68639 रुपये   68347 रुपये    68418 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999         145120 रुपये 145010 रुपये 145610 रुपये प्रति 10 किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल Gold-Silver Price

विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही। हाजिर सोना 1% से अधिक चढ़कर $3,895.33 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी करीब 2% उछलकर $47.56 प्रति औंस हो गई।