Volkswagen Virtus GT के सामने लग्जरी गाड़ियां भी Fail, फीचर्स बना देते हैं दीवाना; जानें कीमत

 
Volkswagen Virtus GT के सामने लग्जरी गाड़ियां भी Fail, फीचर्स बना देते हैं दीवाना; जानें कीमत
Volkswagen Virtus GT Plus: फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस डीएसजी ऑटोमैटिक वेरिएंट के लुक-फीचर्स, सेफ्टी और पावर के साथ ही माइलेज के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे, ताकि आपको विस्तार से सारी जानकारी मिल सके। वर्टस जीटी प्लस का डिजाइन भी काफी आकर्षक और स्पोर्टी है और फ्रंट और रियर के साथ ही साइज में जीटी बैजिंग इसे और भी खास बनाती है। इसमें आपको क्रोम गार्निश के साथ स्टाइलिश ग्रिल, लोअर ग्रिल में ब्लैक ग्लॉसी, क्रोम ऐक्सेंट के साथ बॉडी कलर डोर हैंडल्स, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स इसके ओवरऑल लुक को निखारते हैं। वर्टस की लंबाई 4.56 मीटर, चौड़ाई 1.75 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं। क्रोम ऐक्सेंट के साथ फॉक्सवैगन की ब्रैंडिग इसके फ्रंट और रियर लुक को निखारता है। कुल मिलाकर गाड़ी का लुक और फील काफी सॉलिड है और आपको प्रीमियमनेस फील होता है।

प्रीमियम इंटीरियर

फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस का इंटीरियर प्रीमियम और आरामदायक है। इसका प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर और स्क्रेच रजिस्टेंट डैशबोर्ड आपकी आंखों को भा जाता है। सीटें लेदर की हैं और 2651 एमएम का व्हीलबेस होने की वजह से केबिन में काफी जगह मिल जाती है। वर्टस में फुटवेल इल्यूमिनेशन इसकी केबिन की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है।

कंफर्टेबल सीट

फॉक्सवैगन वर्टस की सीटें काफी कंफर्टेबल हैं और पीछे की सीटों पर बैठे लोगों को भी लेगरूम और हेडरूम की कोई कमी नहीं महसूस होती। कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर रीडिंग लैंप, एंबिएंट लाइट क्लस्टर, फोल्डेबल रूफ ग्रैब हैंडल्स, 60:40 फोल्डेबल रियर सीट्स समेत कई और खूबियां इस सेडान में लोगों की सुविधाओं के लिए दी गई हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एक्सटीरियर की तरह की वर्टस का इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है और लग्जरी का एहसास होता है। इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आपके काफी सारे सामान आ जाते हैं।

5 स्टार सेफ्टी

आजकल कारों में सेफ्टी फीचर्स का काफी जोर है और फॉक्सवैगन वर्टस इस मामले में काफी शानदार है। वर्टस को ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस मिडसाइज सेडान में आपको 6 एयरबैग्स तो मिलते ही हैं, साथ ही ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक्स, एंटी पिंच पावर विंडो, सीट बेल्ट वॉर्निंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनटिंग सिस्टम और इंजन इमोबिलाइजर समेत और भी काफी सारी सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां हैं।

परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त

फॉक्सवैगन वर्टस सेडान परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त है। हमने इसका जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट चलाया, जिसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी (डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन और ट्रांसमिशन का कॉम्बिनेशन शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। वर्टस की पिकअप टाइमिंग भी काफी जबरदस्त है और गियर शिफ्टिंग भी काफी स्मूथ है। स्पोर्ट मोड में फॉक्सवैगन वर्टस का रिस्पॉन्स टाइम काफी बढ़ जाता है और ड्राइविंग का मजा भी दोगुना हो जाता है। इस सेडान में पैडल शिफ्टर भी दिया गया है। माइलेज की बात करें तो सिटी में इस मिडसाइज सेडान से हमने 12-14 किलोमीटर और हाइवे पर 16 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज निकाली। आइडल इंजन स्टार्ट स्टॉप सिस्टम की वजह से माइलेज बेहतर हो जाती है।

बेहतरीन हैंडलिंग

फॉक्सनैगन वर्टस साइज में लंबी है, इसके बावजूद इसे मोड़ने में आसानी होती है और आपका इस कार पर कंट्रोल रहता है। हाई-स्पीड में भी स्टैबिलिटी बेहतरीन रहती है और हमने 120 से ज्यादा की स्पीड में भी महसूस किया। टर्न हो या ओवरटेक, फॉक्सवैगन वर्टस आपको अपने परफॉर्मेंस और बेहतरीन हैंडलिंग से परेशान नहीं करती। वर्टस को चलाना इतना आसान है कि लंबी दूरी की यात्राएं भी आराम से कट जाती हैं और आपको काफी आराम मिलता है।

जानें कीमत

फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स शोरूम प्राइस 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.40 लाख रुपये तक जाती है। वर्टस स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स की वजह से सेडान लवर्स की फेवरेट बन गई है। यह गाड़ी उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड सेडान की तलाश में हैं। आपको अगर एक ऐसी सेडान चाहिए, जो देखने में स्टाइलिश होने के साथ ही फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त हो और आप उसे सिटी के साथ ही हाइवे पर भी ड्राइविंग कर सकें तो वर्टस जीटी प्लस डीएसजी निश्चित रूप से आपके लिए अच्छा विकल्प है, जिसके लिए 20 लाख रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे।