Bijli Bill: बिजली हो गई अब इतनी सस्ती, उपभोगताओं के लिए बड़ी खुशखबरी

 
Bijli Bill: बिजली हो गई अब इतनी सस्ती, उपभोगताओं के लिए बड़ी खुशखबरी
Bijli Bill: राजस्थान के बिजली उपभोगताओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बिजली दरें और फिक्स चार्ज को राजस्थान में कम किया गया है। जानकारी के मुताबिक, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 Unit तक के उपयोग पर एनर्जी और फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है, 50 Unit तक बिजली दर 4.75 रु प्रति Unit होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, 150 Unit तक के उपभोग पर फिक्स्ड चार्ज 250 से घटाकर 150 रुपए किया है। बिजली दरें 6.50 रुपए प्रति Unit से घटाकर 6 रुपए Unit की गई है। Bijli Bill News

जानकारी के मुताबिक, 300 Unit से ज्यादा खर्च करने वालों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ाया है, लेकिन दरें कम की है। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों को मंजूरी दी है। आयोग ने 2025-26 के लिए टैरिफ मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। Bijli Bill News

बिल बढ़कर आएगा

मिली जानकारी के अनुसार, नियामक आयोग ने हर श्रेणी में बिजली दरें कम करने को मंजूरी दी है, लेकिन 1 रुपए प्रति Unit का नया सरचार्ज लगा दिया गया है। इससे घटाई हुई दरों का फायदा बिल में नहीं मिलेगा। नए सरचार्ज की वजह से बिजली का बिल बढ़कर आएगा। Bijli Bill News

सस्ती बिजली मिलेगी

जानकारी के मुताबिक, नियामक आयोग ने पहली बार टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ लगाने की मंजूरी दी है। 10 किलोवाट से ज्यादा लोड वालों को सुबह शाम अब बिजली महंगी मिलेगी, जबकि दिन में सस्ती मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 6 से 8 बजे तक 5 प्रतिशत, शाम 6 से रात 10 बजे तक 10 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज लगेगा। इसी तरह दिन में 12 से 4 बजे तक 10 प्रतिशत चार्ज कम लगेगा। दिन के चार घंटे इस कैटेगरी वालों को सस्ती बिजली मिलेगी। Bijli Bill News

दरें कम

मिली जानकारी के अनुसार, 50 kva से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट डिमांड पर भी फिक्स्ड चार्ज बढ़ाया है। 275 रु. से बढ़ाकर किया 300 रु. प्रति kVA प्रति मासिक बिल आएगा। बिजली दर 7.15 रु.से घटाकर 6.50 रु. प्रति Unit की है। Bijli Bill News

फिक्स चार्ज बढ़ाया

जानकारी के मुताबिक, मीडियम इंडस्ट्री एलटी-6 कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 130 प्रति HP से बढ़ाकर 150 रुपए किया, हालांकि दरें 7 रुपए प्रति Unit से घटाकर 6.50 रुपए की गई। Bijli Bill News

मिली जानकारी के अनुसार, मीडियम इंडस्ट्री एचटी-3 का फिक्स चार्ज 255 प्रति kva हर महीने से बढ़ाकर 275 रुपए किया। दरें 7 रुपए प्रति Unit से घटाकर 6.50 रुपए प्रति Unit की गई।

मिक्सड लोड

LT-7 में फिक्स चार्ज 115 रुपए प्रति HP से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति HP किया। दर 8.05 रुपए प्रति Unit से घटाकर 7.50 रुपए प्रति Unit की। Bijli Bill News

HT-4 में फिक्स चार्ज 240 kva से बढ़ाकर 300 रुपए किया। दर 8.05 रुपए प्रति Unit से घटाकर 7.50 रुपए प्रति Unit की।

फिक्स चार्ज बढ़ाया

जानकारी के मुताबिक, बड़े उद्योगों के लिए अब फिक्स चार्ज 300 रुपए प्रति kva से बढ़ाकर 380 प्रति kva किया है। अब दो तरह की दरों की जगह 6.50 रुपए प्रति Unit का चार्ज लगेगा। Bijli Bill News

मिली जानकारी के अनुसार, पहले 150 HP तक 7.30 प्रति Unit और 1 एमवीए पर 6.30 रुपए प्रति Unit दरें वसूली जाती थींं।

कोई बदलाव नहीं Bijli Bill News

जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली दरों और फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। इनसे 6 रुपए प्रति Unit की दर यथावत रखी है।