Google पर ये चीजें भूलकर भी न करें सर्च! नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल
 
Don't search these things on Google!
आज की इस डिजिटल दुनिया में गूगल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पढ़ाई से लेकर अपने काम काज तक हर चीज के लिए हम गूगल पर निर्भर रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें गूगल पर सर्च करना न सिर्फ गलत है बल्कि गैरकानूनी भी है। इसलिए यह समझना बेहद जरूरी है कि Google का गलत इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। 

ये चोजें सर्च करना

आपको बता दें कि भारत में हथियार, बम, या किसी भी प्रकार के विस्फोटक बनाने की जानकारी सर्च करना बेहद गंभीर अपराध माना जाता है।  अगर कोई व्यक्ति गूगल पर बम बनाने की प्रक्रिया या हथियारों से जुड़ा कंटेंट खोजता है, तो राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर तुरंत उस यूज़र पर जाती है। 

ऐसे सर्च से आप डिजिटल सर्विलांस के दायरे में आ जाते हैं। बार-बार ऐसा करने पर पूछताछ, हिरासत या कानूनी कार्रवाई की पूरी संभावना रहती है। भारतीय कानून के अनुसार, हथियारों की जानकारी इकट्ठा करना भी अपराध है अगर उद्देश्य गलत या संदिग्ध हो। 

अवैध साइबर गतिविधियों से जुड़ी खोज

अक्सर लोग मज़ाक या जिज्ञासा में “how to hack” जैसा कुछ सर्च कर लेते हैं। लेकिन यह एक सीधा साइबरक्राइम माना जाता है। IT Act 2000 के तहत हैकिंग सीखना, हैकिंग टूल्स खोजना, या पासवर्ड चुराने वाले सॉफ़्टवेयर सर्च करना गैरकानूनी है। इससे न सिर्फ कानून का मामला बन सकता है बल्कि ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपका मोबाइल या लैपटॉप मालवेयर और स्पाइवेयर से संक्रमित हो सकता है।  

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी सर्च करना

Child Sexual Abuse Material (CSAM) को खोजना या देखना इंटरनेट पर गलत कंटेंट के बीच सबसे बड़ा और खतरनाक अपराध है। भारत में POCSO Act और IT Act 2000 के तहत यह अपराध बेहद कड़ी सज़ा देता है। ऐसे कंटेंट को देखना, डाउनलोड करना, शेयर करना या सर्च करना भी आपको कई साल की जेल और भारी जुर्माने तक पहुंचा सकता है। यहां तक कि “गलती से सर्च” भी अगर बार-बार दिखे या संदिग्ध लगे, तो जांच शुरू हो सकती है। 

ऑनलाइन ड्रग्स की खोज करना

नशे की चीज़ें, ड्रग्स, हथियार या किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु की खरीदारी से जुड़ी सर्च सीधे कानून की निगरानी में आती हैं. भारत में Narcotics Control Bureau और पुलिस लगातार ऐसे ऑनलाइन पैटर्न को ट्रैक करती हैं. अगर कोई यूज़र बार-बार ऐसे सर्च करे, तो उसकी डिजिटल गतिविधियाँ मॉनिटर होना शुरू हो जाती हैं। 

डार्क वेब पर जाने के तरीके, अवैध मार्केटप्लेस, चोरी के डेटा या हथियार खरीदने से जुड़ी खोज करना आपको गंभीर आपराधिक मामलों में फंसा सकता है. डार्क वेब से जुड़ी कोई भी अवैध गतिविधि पकड़ी जाए तो जेल और क्रिमिनल रिकॉर्ड तय है।