Delhi News: दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ानें बाधित, एयरपोर्ट ने जारी की ये नई एडवाइजरी
Dec 15, 2025, 12:45 IST
Delhi News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ ही है। दिल्ली में सोमवार की सुबह इतना भारी कोहरा पड़ रहा है, कि कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।
घने कोहरे और विजिबिलिटी के लगभग खत्म हो जाने का असर केवल सड़कों पर ही नहीं बल्कि उड़ानों पर भी पड़ा है। Delhi Airport पर कोहरे ने कई उड़ानों को प्रभावित किया है। Delhi Airport ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यात्री अपने उड़ानों की अपडेट चेक करके ही घर से निकलें।
Delhi Airport ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लिखा है कि "घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन में रुकावट आ सकती है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेटेस्ट उड़ान अपडेट के लिए, यात्रियों को अपनी संबंधित Airline से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। असुविधा के लिए हमें खेद है।"

