DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

 
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते कोई लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जुलाई 2025 में कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता खास होने वाला है। जानकारी के अनुसार यह सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत अंतिम DA में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जानें जुलाई का DA क्यों खास

मिली जानकरी के मुताबिक सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में यह आखिरी संशोधन होगा। आमतौर पर डीए की घोषणा मार्च और सितंबर में होती है, लेकिन जुलाई में बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को सितंबर या अक्टूबर तक मिलने की संभावना है। हालांकि, आठवें वेतन आयोग को लेकर अभी तक कोई ठोस तैयारी नहीं दिखी है। जनवरी 2025 में सरकार ने आयोग गठन को मंजूरी जरूर दी थी, लेकिन इसकी आधिकारिक अधिसूचना और कमेटी गठन का इंतजार है।

जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में संभावित बढ़ोतरी का आंकलन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है। श्रम मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो देशभर के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से खुदरा महंगाई के आंकड़े जुटाता है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर डीए में बदलाव होता है। अप्रैल 2025 में जारी CPI-IW के आंकड़ों में 0.5 अंक की बढ़त दर्ज की गई है। अप्रैल में सूचकांक 143.5 पर पहुंच गया, जो जनवरी में 143.2 था। यह लगातार दूसरी बार सूचकांक में बढ़त देखने को मिली है। अगर मई और जून के आंकड़े भी इसी रफ्तार से बढ़ते हैं, तो विशेषज्ञों के मुताबिक, जुलाई में DA में 3 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है। DA Hike

इससे पहले आई थी गिरावट

बता दें कि जनवरी और फरवरी 2025 में CPI-IW में गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे डीए बढ़ोतरी की उम्मीदों को झटका लगा था। लेकिन मार्च से सूचकांक में सुधार देखा गया है। अब जुलाई में यदि लगातार तीसरी बार सूचकांक बढ़ता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में अच्छी-खासी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

जानें कितनों को मिलेगा लाभ

DA बढ़ोतरी का सीधा लाभ देशभर के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी से इनकी सैलरी और पेंशन में सीधा असर पड़ेगा। DA Hike