Chandigarh News: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें जांच में क्या मिला
May 22, 2025, 12:59 IST

Chandigarh News: चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी करीब 11.30 बजे ई मेल भेजकर दी गई। इसके तुरंत बाद कोर्ट रूम खाली करा लिए गए है। वहीं, वकील भी अपने चैंबर्स से बाहर निकल आए हैं। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंची हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट के परिसर में बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए हाईकोर्ट परिसर की जांच कराई जा रही है। फिलहाल, कोर्ट परिषर से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। वहींइस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने तुरंत एक नोटिस जारी किया और सभी कोर्टरूम और चैंबर्स खाली करने को कहा गया है। इसके बाद एडवाइजरी जारी की गई कि अगर कोर्ट परिषर में कहीं भी किसी को कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसके बारे में तुरंत सूचना दें। एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही अब दोपहर 2 बजे के बाद शुरू होगी।