Samsung S24 Ultra पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस वेबसाइट से खरीदे महज 75 हजार रुपये में; फटाफट जानें

Samsung लवर्स के लिए एक खुशी की खबर आई है। सैमसंग के पिछले साल के फ्लैगशिप S24 Ultra पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि Amazon पर प्राइम डे सेल चल रही है। इस स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1 लाख 35 हजार रुपये की जगह इस सेल में 75 हजार रुपये में मिल रहा है। यह डिस्काउंट बिना किसी शर्त को पूरा किए मिल रहा है।
1 लाख 35 हजार के फोन को 75 हजार में पाने के लिए आपको अलग से किसी कार्ड या बैंक ऑफर के लिए एलिजिबल नहीं होना पड़ेगा। आइये आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल से जानते हैं।
S24 Ultra पर सुपर डिस्काउंट
Amazon की प्राइम डे सेल पर Samsung S24 Ultra पर जबरदस्त डील मिल रही है। यह फोन सीधा-सीधा 60 हजार के डिस्काउंट के साथ 75 हजार का मिल रहा हैै। इसके अलावा फोन पर बैंक कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक अलग से क्लेम किया जा सकता है।
इन तमाम ऑफर्स को अगर आप अप्लाई करें, तो यह फोन आपको 50 हजार से भी कम में मिल सकता है। हालांकि सभी के पास ऑफर को क्लेम करने के लिए कार्ड और डिवाइस आदि नहीं होते।
S24 Ulta के Specifications
सैमसंग के पिछले साल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 200MP का मेन कैमरा और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। फोन में 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि स्मार्टफोन S Pen सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB से लेकर 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।