जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आयोग को 18 महीने का समय दिया हुआ है। माना जा रहा है कि मिड 2027 साल तक इसकी रिपोर्ट तैयार होकर सरकार के पास आएगी। इसके बाद कैबिनेट सिफारिशों पर चर्चा करके इसे मंजूरी दे दी जायेगी। वहीं सरकारी कर्मचारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि क्या 8वां वेतन आयोग आने से उन्हें मिलने वाला डीए, HRA या ट्रैवल अलाउंस बंद हो जाएगा।
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें कब लागू होंगी?
बताया जा रहा है कि कमेटी की रिपोर्ट 2027 में आएगी। हालाँकि, खास बात यह है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से ही लागू मान ली जाएंगी। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को नई सैलरी का फायदा बाद में मिल सकेगा। वहीं एरियर 1 जनवरी 2026 से गिना जाएगा।
कर्मचारियों को मिलने वाला DA, HRA, TA बंद हो जाएंगे?
मिली जानकारी के अनुसार तो कई केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में यह डर है कि जब 8वां वेतन आयोग लागू होगा, तो क्या उनका DA यानी की महंगाई भत्ता, HRA यानी की हाउस रेंट अलाउंस, TA यानी की ट्रैवल अलाउंस जैसे भत्ते बंद हो जाएंगे। इस समय डीए 58% है, जो कि 1 जुलाई 2025 से लागू है। अब DA में अलगी बढ़ोतरी 1 जनवरी 2027 में की जाएगी।
क्या कहना है सरकार का
कई एक्सपर्ट का मानना है कि डीए, एचआरए, टीए और अन्य भत्ते पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। वहीं जब तक 8वां वेतन आयोग लागू नहीं होता है। तब तक ये सभी भत्ते 7वें वेतन आयोग के आधार पर ही चलते रहेंगे। डीए में हर 6 महीने में बढ़ोतरी भी जारी रहेगी।
