Jio यूजर्स को बड़ा झटका, बंद हुआ ये सस्ता रिचार्ज प्लान; अब क्या करेगी जनता?

 
Jio discontinued this cheap recharge plan

Reliance Jio ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने अपने 249 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले से उन लोगों पर प्रभाव पड़ेगा जो डेली 1 GB डेटा के लिए 249 रुपए वाले इस प्लान पर निर्भर थे। Jio 249 Plan को Jio की आधिकारिक साइट और माय जियो ऐप से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से कंपनी धीरे-धीरे ग्राहकों के बीच पॉपुलर प्लान्स में से कुछ को रिमूव तो वहीं कुछ प्लान्स के बेनिफिट्स में बड़ा बदलाव कर रही है। 

क्या अब भी कर सकते हैं रिचार्ज?

मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने भले ही आधिकारिक साइट और माय जियो ऐप से 249 रुपए वाला प्लान हटा दिया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी के स्टोर्स और POS रिटेलर्स के जरिए इस प्लान को अब भी रिचार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि 249 रुपए वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी और कंपनी की ओर से हर रोज 1 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस का फायदा दिया जाता था। 

फिलहाल ऐसा कोई प्लान उपलब्ध नहीं 

Reliance Jio के पास अब फिलहाल 28 दिन की वैलिडिटी और 1 जीबी डेली डेटा वाला कोई भी प्लान उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अब आप 28 दिन की वैधता वाला 189 रुपए वाला प्लान खरीद सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि ये प्लान कुल 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। 

अगर आपको ज्यादा डेटा और वैलिडिटी चाहिए तो आप अब 249 रुपए के बजाय 299 रुपए वाले प्लान को खरीद सकते हैं, ये प्लान हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा ऑफर करता है।