Metro के इन स्टेशनों पर बिना ID के उतरना बैन, यात्रा से पहले पढ़ें पूरी खबर

इन स्टेशनों पर बिना ID के उतरना बैन
अगर कोई यात्री गलती से इन मेट्रो स्टेशनों पर बिना ID कार्ड के उतरता है, तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में कोई भी यात्री किसी भी स्टेशन पर आसानी एंट्री और एग्जिट कर सकता है, लेकिन इन दो स्टेशनों पर आम नागरिकों के उतरने पर बैन है। इनमें पहला मेट्रो स्टेशन है शंकर विहार और दूसरा स्टेशन सदर बाजार कैंट है। इन दोनों मेट्रो स्टेशनों पर उतरने के लिए आपको आईडी कार्ड दिखाना होगा, वरना आप वहां से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
जानें वजह
जानकारी के अनुसार इसके पीछे का कारण यह है कि शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन डिफेंस एरिया में आते हैं। ऐसे में यहां पर एग्जिट करने के लिए आपको ID कार्ड दिखाना जरूरी होता है। कोई भी आम नागरिक बिना ID कार्ड दिखाए इन स्टेशनों पर नहीं उतर सकता है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए इन दोनों स्टेशनों पर यह नियम लागू किए गए हैं।