मार्किट में जल्द आएगा Apple फोल्डेबल स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स डिटेल Leak

iphone लवर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। एप्पल जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतारने का प्लान बना रहा है। कंपनी सितंबर में iPhone 17 Series पेश करने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से स्मार्टफोन को लेकर डिटेल्स लीक हो रही है। जिसके कारण फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मार्किट में आने से पहले ही सबको पता चल गए है। आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। आइये जानते है Apple के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
जानें कब होगा लॉन्च?
सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकरी के अनुसार, कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन को साल 2026 की दूसरी छह माह में पेश करेगा। इसका मतलब है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन iPhone 18 Series के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, अभी कंपनी द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone X के बाद यह पहली बार होगा जब एप्पल अपने फोन को पूरी तरह से रीडिजाइन करेगा।
कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन बुक स्टाइल डिजाइन के साथ आएगा। जैसा कि Galazy Z Fold 7 है। इसका मतलब है कि फोन में बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जो टैबलेट वाला फील देगा।
जानें कितनी रहेगी कीमत?
Apple फोल्डेबल की कीमत की बात करें तो इसको 2,000 डॉलर के आसापस यानी भारत में लगभग 1.72 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, फोल्डेबल फोन में 7.8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले और 5.5 इंच का कवर स्क्रीन देगा। इस फोन की मोटाई 4.5mm होगी। फोल्ड होने पर फोन 9mm मोटा हो जाएगा अगर ऐसा हुआ तो यह सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।
iPhone 17 Series के बैक साइड पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन में फेस ID की जगह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। सॉफ्टवेयर को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।