रक्षाबंधन से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

LPG Cylinder Price Cut 1 August: केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षांबधन से पहले लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, एक अगस्त से LPG गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। खबरों की मानें, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। जिसके चलते 33.50 रुपये की कटौती की गई है। यह नए रेट आज यानी 1 अगस्त 2025 से लागू हो गए है। हालांकि, सरकार की ओर से घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
दरअसल, सरकार ने LPG सिलेंडर सस्ता करने का ऐलान 31 जुलाई 2025 की रात से ही कर दिया था। जिसके चलते नए रेट्स आज (1 अगस्त 2025) से लागू होंगे। नए रेट के हिसाब से दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर अब 1,631.50 रुपये में मिल सकेगा। जबकि, पहले इसकी कीमत 1,665 रुपये निर्धारित की गई थी। दिल्ली के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो जुलाई 2025 में यह LPG सिलेंडर कोलकाता में 1,769 रुपये और मुंबई में 1,616.50 रुपये में दिया जा रहा है। हालांकि, अब इन शहरों में भी सिलेंडर का दाम 33.50 रुपये तक घटा दिया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने से केटरिंग यूनिट्स, होटल-रेस्तरां और फूड इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को राहत मिल सकेंगे। ये लोग ही कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।
इन शहरों में इतने रुपये का मिलेगा कमर्शियल LPG सिलेंडर
राजधानी दिल्ली- 1,631.50 रुपये में मिलेगा। पहले 1,665 रुपये में मिल रहा था।
कोलकाता- अब 1734.50 रुपये में मिलेगा। पहले 1,769 रुपये में मिल रहा था।
मुंबई- अब 1582.50 रुपये में मिलेगा। पहले 1,616 रुपये में मिल रहा था।
चेन्नई- अब 1789 रुपये में मिलेगा, पहले 1,823.50 रुपये में मिल रहा था।
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
बता दें कि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14.3 किलो का होता है। जिसकी कीमत 8 अप्रैल 2025 से अब तक नहीं बदली गई है।