ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा अधिकारी

ACB को शिकायत मिलने के बाद टीम ने तहसील कार्यालय पर ही रेड डाल रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई भिवाड़ी ACB डीएसपी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में की गई। 

 
Big action by ACB, officer caught red handed taking bribe
ACB Raid: भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB तेजी से कार्रवाई कर रही है। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कोटपूतली के बानसूर तहसील के कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने तहसील में ही छापा मारकर कानूनगो को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार राजस्व निरीक्षक महेंद्र मोर्य ने एक शख्स से वसीयतनामे को लेकर 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। 

लेकिन ACB को शिकायत मिलने के बाद टीम ने तहसील कार्यालय पर ही रेड डाल रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई भिवाड़ी ACB डीएसपी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में की गई। 

जानें मामला 

शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में बताया कि एक जमीन का परिवादी की मां के नाम नामांतरण होना था जिसे सरपंच के द्वारा खारिज कर दिया गया था। SDM कोर्ट द्वारा ये निर्णय हुआ था कि इनका नामांतरण खोल दिया जाएं। इसकी कॉपी ले कर कानूनगो महेंद्र मौर्य से मिले तो परिवादी से 5000 रिश्वत मांगी। 

शिकायत का सत्यापन कराने के बाद एसीबी ने कानूनगो पर ट्रैप कार्रवाई की। वहीं तहसील पर छापेमारी हुई तो कानूनगो को एसीबी को देखते ही भनक लग गई थी इसलिए बरामदे में राशि फेंक दी थी। इसके बाद खुद ने ही गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद कार्यालय में दस्तावेजों की जांच और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई।