थाना प्रभारी के घर एक हफ्ते रुकी महिला कांस्टेबल, हो गया ऐसा कांड...CCTV फुटेज हुए लीक
 
The female constable stayed at the station in-charge's house for a week.
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बड़ी खबर आई है। कुठौंद थाना इंचार्ज अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत के मामले में फंसी महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने उससे पांच घंटे तक पूछताछ की। मीनाक्षी कई सवालों पर चुप रही, उसने सिर्फ इतना कहा कि जब वह थाने पहुंची तो इंचार्ज घायल थे।

CCTV कैमरे में आई मीनाक्षी


आपको बता दें कि कुठौंद थाने के सरकारी आवास में शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की पिस्टल से चली गोली से मौत हो गई थी। उनका शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था। पिस्टल उनके सीने पर ही रखी हुई थी। घटना के तुरंत बाद कोंच में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा उनके आवास से चिल्लाती हुई बाहर आई और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देकर मौके से भाग निकली। उसके भागने की फुटेज थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

The female constable stayed at the station in-charge's house for a week.

मीनाक्षी पर लगाया था हत्या का आरोप

इसी बीच जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना प्रभारी की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर सौंपी। इसके बाद कुठौंद थाने में मीनाक्षी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने महिला सिपाही मीनाक्षी से सख्ती से पूछताछ की। 

वह अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधे रही। पुलिस ने प्रश्न किया कि क्या उसने अरुण राय की हत्या की है तो उसने कहा कि वह जब कमरे में पहुंची तो वह घायल अवस्था में कमरे में पड़े। इस पर वह चिल्लाते हुए थाना परिसर में पहुंच गई थी। 

एक हफ्ते से थाना प्रभारी के घर थी मीनाक्षी

जानकारी के अनुसार आरोपी महिला सिपाही एक सप्ताह से थाना प्रभारी के आवास पर थी। उसका शुक्रवार की रात को थाना प्रभारी से विवाद हुआ था। इसके बाद पूरी घटना हुई है।