PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हुई जारी, 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डाली राशि

 
21st installment of PM Kisan Samman Nidhi released
देशभर के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी। इस बार करोड़ों किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिला है। PM मोदी ने लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए है। 

हरियाणा के लाखों किसानों के खातों में आई राशि 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हरियाणा के लगभग 16 लाख किसान को भी मिला हैं। CM नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े और किसानों को मिली इस राहत पर खुशी व्यक्त की। CM ने बताया कि PM की अगुवाई में कृषि क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहे हैं और किसान कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होनें कहा कि आज हरियाणा के 15 लाख 82 हजार किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि भेजी गई। 

ऐसे में अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं तो आप चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं। यहां जानें कैसे इस बारे में जान सकते हैं...

ऐसे करें चेक किस्त 

  • पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को मैसेज भेजा जाता है। इसमें जानकारी होती है कि बतौर लाभार्थी आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे भेज दिए गए हैं
  • अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है, तो आपको बैंक की तरफ से भी किस्त का मैसेज आता है जिसमें बताया होता है कि आपके खाते में 2 हजार रुपये आए हैं। 
  • आपके पास अगर मैसेज नहीं आया है और आपके पास अकाउंट का डेबिट कार्ड है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर भी ये चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 21वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।