Old Gurugram Metro Update: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो पहले चरण का टेंडर एक मई 2025 को खोजा जाएगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की ओर से टेंडर की समयावधि को बढ़ा दिया गया है। इस टेंडर को पहले मंगलवार शाम को खोला जाना था, जो नहीं खुल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, जीएमआरएल ने आठ मार्च 2025 को Old Gurugram Metro के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक होते हुए सेक्टर-101 तक मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। इस टेंडर के तहत 22 अप्रैल 2025 तक Old Gurugram Metro के लिए आवेदन भरना था। करीब 14.5 किलोमीटर लंबे इस पहले चरण के तहत कई बड़ी कंपनियों की तरफ से प्री-बिड में सवाल किए गए हैं। इन सवालों के जवाब को तैयार करने में समय लग गया है। ऐसे में इस टेंडर की समयावधि को बढ़ाकर अब एक मई कर दिया है। पहले चरण के तहत 1,286 करोड़ रुपये मेट्रो निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।
सीएम सैनी ने दिए थे आदेश
सीएम नायब सिंह सैनी ने एचएमआरटीसी और जीएमआरएल के अधिकारियों को आदेश जारी किए थे । उन्होंने कहा था कि एक मई से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए। लेकिन अभी तक टेंडर का आवंटन नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि जुलाई या अगस्त महीने में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।
बता दें कि Old Gurugram Metro में 28.5 किमी लंबे मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा। जिस पर 27 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य होना है। यह काम तीन चरणों में होगा। अभी तक पहले चरण के लिए भी काम होना शुरू नहीं हुआ है। Old Gurugram Metro के निर्माण पर करीब 5,452 करोड़ रुपये का खर्चा आने की उम्मीद है।