Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने पंजाब और राजस्थान में कई संगीन वारदातों में शामिल कुख्यात अपराधी और पंजाबी गैंग का सरगना मनदीप पंजाबी को गुरुवार शाम को अरेस्ट कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी बरवाला के पास हिसार-चंडीगढ़ रोड पर सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने की है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गाड़ियों को टकराकर उसे काबू किया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर से आ रही करीब 50 गाड़ियां रुक गईं। लेकिन सीआईए की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे जिंदा पकड़ लिया।
मनदीप पंजाबी एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार था। वह चौबारा गांव का रहने वाला है। ढाणी गोपाल में डार्क पार्सल के कैंटर से 40 बैग डोडा पोस्त मिलने के बाद अक्टूबर 2024 में उस पर केस दर्ज हुआ था। एसपी सिद्धांत जैन के पदभार संभालते ही फतेहाबाद पुलिस ने उसे पकड़ने की रणनीति बनाई। सीआईए टीम लगातार उसके पीछे लगी थी।
गुरुवार को मनदीप क्रेटा गाड़ी में सवार होकर बरवाला क्षेत्र से गुजर रहा था। बरवाला बाईपास के पास उसकी गाड़ी का टायर फट गया। पुलिस ने घेराबंदी की। मुठभेड़ के बाद वह किन्नू के बाग में छिप गया। पुलिस ने बाग को चारों ओर से घेर लिया और उसे पकड़ लिया। सीआईए टीम उसे फतेहाबाद ले आई। इसकी पुष्टि एसपी सिद्धांत जैन ने की।
मनदीप के साथ गाड़ी में कुछ और लोग भी थे, जो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उसकी क्रेटा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मौके पर डीएसपी बरवाला सुमित कुमार, थाना प्रभारी दलबीर सिंह और सीआईए हिसार की टीम भी पहुंची। इंस्पेक्टर यादविन्द सिंह ने बताया कि मनदीप लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
मनदीप पर डकैती, हत्या प्रयास, मारपीट जैसे 26 केस दर्ज हैं। वह पंजाबी गैंग का सरगना है और भांभू गैंग से भी जुड़ा रहा है। उसने 24 साल की उम्र में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। पढ़ाई में कमजोर होने के कारण वह सिर्फ सातवीं तक ही पढ़ पाया। उसके पिता चौबारा गांव में दो एकड़ जमीन के मालिक हैं। पैसा कमाने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और पंजाबी गैंग बना लिया।
क्या बोले एसपी
खबरों की मानें, तो एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि मनदीप को अरेस्ट कर लिया गया है। उसके खिलाफ 26 केस दर्ज हैं। बाकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी।