Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पानी विवाद को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक, कल दो बजे से होगी शुरू
May 2, 2025, 19:05 IST
Haryana News: पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर का पानी रोकने का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब सरकार हरियाणा को पानी देने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सर्वदलीय बैठक बुला ली है। यह बैठक कल यानी 3 मई को चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में होगी। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही करेंगे। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में भाखड़ा ब्यास बोर्ड मैनेजमेंट (BBMB) के अधिकारियों की पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव से बैठक में राज्य को पानी देने के लिए सहमति नहीं बनी है। खबरों की मानें, तो इस बैठक में पंजाब सरकार हरियाणा राज्य को केवल 4 हजार क्यूसेक पानी ही देने को तैयार हुआ, जबकि हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार से 8500 क्यूसेक पानी की डिमांड की है। जिसके बाद इस मीटिंग में इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है। ऐसे में अब हरियाणा सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। खबरों की मानें, तो हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने इस मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने पानी के हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। संभावना है कि यह याचिका आज ही दाखिल कर दी जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आगे छुट्टियां है, इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में फैसला हो जाए। ये भी पढ़ें- ह रियाणा के पानी इस्तेमाल का पंजाब का दावा कितना है सही, जानिये सिंचाई मंत्री के इस बयान से
