Railway News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हिसार से हड़पसर (पुणे) तक चिड़ावा होते हुए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सेवा 20 अप्रैल से 25 मई तक जारी रहेगी। यह जानकारी रेलवे पीआरओ कैप्टन शशिकरण और चिड़ावा दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने दी।
ट्रेन संचालन और समय सारिणी
ट्रेन संख्या 04725 (हिसार-हड़पसर)
प्रत्येक रविवार को सुबह 5:50 बजे हिसार से रवाना होगी और सोमवार को सुबह 10:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04726 (हड़पसर-हिसार)
प्रत्येक सोमवार को शाम 5:00 बजे हड़पसर से रवाना होगी और मंगलवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए बेहतर कोच सुविधाएं
ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं।
2 सेकंड एसी
4 थर्ड एसी
8 स्लीपर क्लास
4 जनरल
2 गार्ड कोच
ट्रेन किन स्टेशनों पर रुकेगी?
यह ट्रेन इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, भवानी मंडी, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, पुणे आदि।
शेखावाटी क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ
इससे पहले झुंझुनू रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था। अब इस नई सेवा के शुरू होने से झुंझुनू, चिड़ावा, नवलगढ़ और सीकर जैसे शहरों के यात्रियों को सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।