Haryana News: हरियाणा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का बड़ा एक्शन, 5 डिपो होल्डरों के लाइसेंस किए सस्पेंड, 3 पर मुकदमा दर्ज

Haryana News: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले कई डिपो होल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यहां 5 डिपो होल्डरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए ...

Published

Big action by Food and Supplies Department in Haryana, licenses of 5 depot holders suspended, case filed against 3

Haryana News: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले कई डिपो होल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यहां 5 डिपो होल्डरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए है। जबकि, 3 पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई साकरस गांव के चार डिपो होल्डरों समेत पांच डिपो होल्डरों के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। इसके अलावा तीन डिपो होल्डरों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए है। इन डिपो में गरीबों के राशन में गड़बड़ी की थी। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

खबरों की मानें, तो डीएफएससी के.के. गोयल ने बताया कि तीन सरकारी राशन की दुकानें ऐसी मिलीं है, जिनमें कुछ अनियमितताएं थीं, जिन्हें नोटिस जारीकर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि साकरस गांव के डिपो होल्डर सरफराज, जुनैद, महेंद्र और उस्मान की राशन की सप्लाई को सस्पेंड कर दिया या है। साकरस गांव की ही राजवती को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। जबकि, धीरधोका गांव के डिपो होल्डर बदरुद्दीन पर भी कार्रवाई करते हुए उसके डिपो लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।

इन पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

-शोएब डिपो धारक, जयसिंहपुर

-बलबीर डिपो धारक, नगीना

-अजय डिपो धारक, धांधूका

क्या मिली गड़बड़ी

खबरों की मानें, तो केके गोयल नेशोएब डिपो धारक के पास 34 क्विंटल गेहूं कम और 33 क्विंटल बाजरा ज्यादा मिला है। जबकि, बलबीर की डिपो पर 62 बैग बाजरा अनियमित मिला है। अजय के डिपो में 44.92 क्विंटल गेहूं, 25.02 क्विंटल बाजरा, 25 किलो चीनी और 80 लीटर सरसों के तेल के हिसाब में गड़बड़ी मिली है, जिसका वह संतोजनक उत्तर नहीं दे पाए हैं।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment