Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1500 रुपये की रिश्तवत लेते हुए पटवारी को किया अरेस्ट

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां ACB ने शाहाबाद  तहसील कार्यालय में पटवारी और सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान (पटवारी) मनोज कुमार और उसके सहायक संदीप कुमार ...

Published

Big action by ACB in Haryana, Patwari arrested while taking bribe of Rs 1500

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां ACB ने शाहाबाद  तहसील कार्यालय में पटवारी और सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान (पटवारी) मनोज कुमार और उसके सहायक संदीप कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबि, एसीबी के इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि तंगोरी निवासी संदीप कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने कहा था कि शाहाबाद तहसील में तैनात पटवारी मनोज कुमार और उसका सहायक उनकी 5 कनाल 18 मरले जमीन का विरासत का इंतकाल करने के बदले में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने पहले ही 500 रुपए सहायक को दे दिए थे और बाकी 1,500 रुपए पटवारी को देने थे। शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया।

टीम ने संदीप कुमार को 500-500 रुपए के 3 नोट दिए। जिन पर केमिकल युक्त रंग लगाा हुआ था। जैसे ही संदीप ने पटवारी मनोज कुमार को 1,500 रुपए दिए तो टीम ने तुरंत रेड मार दी और इसके बाद पटवारी और उसके सहायक को अरेस्ट कर लिया गया। 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment