भोजपुरी गाने हर छोटी-बड़ी पार्टी की शान है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। खेसारी का 7 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खेसारी का ये रोमांटिक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस भोजुपरी गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले हैं। ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। एक बार फिर से यह गाना चर्चा में आ गया है।
नदी किनारे रोमांटिक हुए खेसारी-काजल
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। यूट्यूब पर ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ 7 साल पहले आया था। इस गाने को अबतक 70 मिलियन लोग देखे चुके हैं। खेसारी और काजल राघवानी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। साथ ही कई ऐसे गाने भी है जो यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं।
इस गाने में खेसारी काजल राघवानी संग नदी किनारे रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। काजल राघवानी की मस्त अदाएं और खेसारी लाल का चुलबुलापन इस गाने में आपको देखने को मिलेगा।
7 बाद फिर वायरल हुआ गाना
इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने गाया है। भोजपुरी गाने को 7 साल बाद वायरल हो रहा है। इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं। 7 साल बाद भी लोग ये गाना सुन रहे और पसंद भी कर रहे हैं। ये एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।