Bhojpuri Song: ‘पलंग टुटेला’ गाने पर रात के अंधेरे में इस हसीना के साथ रोमांटिक हुए खेसारी लाल, देखें Video

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव के गाने हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं। उनके गानों की दीवानगी दर्शकों में खूब देखने को मिलती है। यही वजह है कि गानें रिलीज होते ही छा जाते है। इन दिनों खेसारी का नया ...

Published

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव के गाने हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं। उनके गानों की दीवानगी दर्शकों में खूब देखने को मिलती है। यही वजह है कि गानें रिलीज होते ही छा जाते है।

इन दिनों खेसारी का नया गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है। इस वीडियो में वह रति पांडे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।

SRK Music यूट्यूब चैनल ने खेसारी के इस नए गाने को 20 जुलाई को रिलीज किया है। दिलचस्प बात ये है कि अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फिल्म रंग दे बसंती का ये गाना ‘पलंग टुटेला’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल और करिश्मा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।

‘पलंग टुटेला’ गाने में रति पांडे खेसारी से शिकायती लहजे में कहती नजर आ रही है कि उनके छूने से अंग-अंग टूटने लगा है। इस बेहतरीन गाने के बोल गीतकार कृष्‍णा बेदर्दी ने लिखे हैं और इसका म्‍यूजिक भी उन्‍होंने ही कम्‍पोज किया है।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment