Bhojpuri Movie: ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ अब घर बैठे मजा ले अरविंद अकेला ‘कल्‍लू’ की इस फिल्म का, देखें Video

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा ने दुनिया के अंदर अपनी अलग धाक जा रखी है, हाल ही में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ अब आप घर बैठे देख सकते हैं। ये फिल्म बड़ी ही मजेदार है। ...

Published

Bhojpuri Movie: 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' अब घर बैठे मजा ले अरविंद अकेला 'कल्‍लू' की इस फिल्म का, देखें Video

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा ने दुनिया के अंदर अपनी अलग धाक जा रखी है, हाल ही में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ अब आप घर बैठे देख सकते हैं।

ये फिल्म बड़ी ही मजेदार है। रेणु विजय एंटरटेनमेंट फिल्म्स से बनी इस फिल्‍म का जहां टीवी प्रीमियर होने वाला है, वहीं उसे OTT पर भी र‍िलीज किया जा रहा है।

राजकिशोर प्रसाद (राजू) के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में अरविंद अकेला ‘कल्लू’ के साथ मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता की तिकड़ी है। प्रोड्यूसर विनय सिंह, डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल है। अ

मुझे मेरी बीवी से बचाओ

ओझा का संगीत, प्‍यारे लाल यादव के लिखे गीत

‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ की सपोर्टिंग कास्‍ट में माया यादव और रोहित सिंह मटरू भी हैं। फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। इसके संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्‍यारे लाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा ने फिल्‍म के लिए दिल को छूने वाले गाने लिखे हैं।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment