Aaj Ka Rashifal 17 December: मेष राशि वाले आज रखें ध्यान, मिथुन वालों को मिलेगी सफलता, देखें आज का राशिफल

 
 Aaj ka Rashifal: आज मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन, देखें अपना दैनिक राशिफल
 

Aaj Ka Rashifal 17 December 2025 in Hindi – Dainik Rashifal: मेष राशि - (Aries)- (Mar 21 - Apr 20): नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज कुटुम्बों से कलह की शुरूआत ना करें।

वृष राशि - (Taurus)- (Apr 21- May 21): चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा । आज मान सम्मान से समझौता ना करें।

मिथुन राशि - (Gemini)- (May 22 - Jun 21): शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे , गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी , रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे , प्रेम एवं संतान का साथ होगा। आज खर्च की अधिकता ना करें।

कर्क राशि - (Cancer)- (Jun 22 - Jul 22): भूमि भवन वाहन की खरीदारी सम्भव है परन्तु घरेलू सुख बाधित रहेगा , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , व्यापार ठीक रहेगा । आज संतान की सेहत को अनदेखा ना करें।

सिंह राशि - (Leo)- (Jul 23 - Aug 22): आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी , यात्रा का योग बनेगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा । आज जीवन साथी की अनदेखी ना करें।

कन्या राशि - (Virgo)- (Aug 23 - Sep 23) : कुटुम्बों में वृद्धि होगी , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा , व्यापार में शुभता बनी रहेगी । आज क्रोध में अपना आपा ना खोयें।

तुला राशि - (Libra)- (Sep 24 - Oct 23): धन का आवक बढ़ेगा , रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा , व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज अपने स्वास्थ में लापरवाही ना करें।

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (Oct 24 - Nov 22): रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा , भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होगा , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी । आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें।

धनु राशि - (Sagittarius) - (Nov 23 - Dec 21): आय के नवीन श्रोत बनेंगे , रुका हुआ धन वापस मिलेगा , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना उलझें।

मकर राशि - (Capricorn)- (Dec 22 - Jan 20): चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार में तरक्की करेंगे । आज विपरीत लिंगी सम्बन्धों की उपेक्षा ना करें।

कुंभ राशि - (Aquarius)- (Jan 21 - Feb 20): कोर्ट कचहरी में विजय की सम्भावना है , व्यापार पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , स्वास्थ में सुधार होगा । आज किसी तरह का निवेश ना करें।

मीन राशि - (Pisces)- (Feb 21 - Mar 20): उच्चाधिकारियों का साथ होगा , राजनीतिक लाभ होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा । आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें।