{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Smart Card: महिलाओं के बनेंगे 'सहेली स्मार्ट कार्ड', Metro और बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा; करना होगा रजिस्ट्रेशन

 
Smart Card: महिलाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार जल्द ही महिलाओं के लिए 'सहेली स्मार्ट कार्ड' बनाना शुरू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में 12 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं और ट्रांसजेंडर को सभी DTC और कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए यह कार्ड जरूरी होगा। सहेली स्मार्ट कार्ड पर महिला का नाम और फोटो होगी।

गुलाबी टिकट होंगे बंद

बताया जा रहा है कि ये स्मार्ट कार्ड National Common Mobility Card (NCMC) के तहत जारी किया जाएगा। अभी दिल्ली की बसों में महिलाओं को गुलाबी टिकट दी जाती है। BJP की सरकार बनने के बाद ही CM रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया था कि गुलाबी टिकट बंद की जाएंगी।

जानें कहा-कहा चलेगा ये स्मार्ट कार्ड

आपको बता दें कि सहेली स्मार्ट कार्ड सिर्फ डीटीसी और कलस्टर बसों में ही नहीं चलेगा बल्कि इस कार्ड को रिचार्ज कराकर मेट्रो व अन्य परिवहन साधनों में भी उपयोग कर सकेंगे। ये स्मार्ट कार्ड सिर्फ दिल्ली की मूल निवासियों का ही बनेगा। साथ ही उनकी उम्र 12 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके लिए महिलाओं को निवास का वैध प्रमाण पत्र देना होगा।

जानें कैसे बनेगा ये कार्ड

जानकारी के अनुसार DTC पोर्टल पर 'सहेली स्मार्ट कार्ड' के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इस दौरान आवेदिका को बैंक का चयन करना होगा और उस बैंक की ब्रांच में जाकर KYC कराना होगा। इसके बाद ही बैंक की ओर से स्मार्ट कार्ड घर के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

ये दस्तावेज जरूरी

स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली में निवास का प्रमाण, पासपोर्ट आकार की फोटो तथा बैंक-विशिष्ट केवाईसी मानदंडों के तहत अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

क्या देनी पड़ेगी फीस?

अधिकारी ने बताया कि सरकार यात्रियों से यात्रा के लिए कोई फीस नहीं लेगी, लेकिन स्मार्ट कार्ड जारी करने वाला बैंक मेंटनेंस फीस ले सकता है। अगर कार्ड खो जाता है तो महिला को इसकी सूचना बैंक को देनी होगी, जो अपनी शर्तों के अनुसार इसके बदले दूसरा कार्ड उपलब्ध करा सकते हैं।

जानें कैसे करना पड़ेगा एक्टिव

उपयोग से पहले कार्ड को डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) के माध्यम से एक्टिव करना होगा। टॉप-अप के बाद कार्ड का इस्तेमाल परिवहन की अन्य सुविधाओं पर भी किया जा सकता है। हालांकि डीटीसी और कलस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। डीटीसी अपनी ओर से सीधे कोई कार्ड नहीं देगी। रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से ही होगा और बैंक केवाईसी के बाद ही कार्ड जारी करेंगे।