Haryana : हरियाणा के बागवानी किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने कर दिया ये ऐलान
Jul 6, 2025, 09:18 IST
Haryana : हरियाणा सरकार ने बागवानी किसानों को एक बड़ी राहत दी है। अब किसान CM बागवानी योजना के तहत 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं। पहले 31 मई की तिथि तय की थी, जिसे अब 31 जुलाई कर दिया है। किसानों को बीमा कराने के लिए केवल ढाई प्रतिशत ही कुल किस्त जमा करनी होगी। बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर यादव ने बताया कि बागवानी योजना में फलों और सब्जियां के किसान बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।