{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Weather Update: देश के सभी राज्यों में आज होगी भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में हालत बेहद खराब है। कई इलाकों में पहाड़ स्लाइडिंग होने से अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की और भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

 

Weather Update: देश के सभी राज्यों में मानसून एक्टिव होने से बारिश का दौर जारी है। जिस वजह पहाड़ी इलाकों में हालत बेहद खराब है। कई इलाकों में पहाड़ स्लाइडिंग होने से अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की और भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

ऐसे में IMD ने आज 11 जुलाई को दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD ने पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने का अलर्ट जारी किया है। 

दिल्ली में आज का मौसम 

राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वीरवार को सुबह समूची दिल्ली में झमाझम बारिश हुई।  इसके चलते उमस और गर्मी से दिल्ली के लोगों को राहत मिली। वहीं, IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन तक काले बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं और मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

NCR में आज का मौसम 

NCR में 11, 12 और 13 जुलाई के दौरान कहीं मध्यम और कहीं पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है। IMD की मानें तो नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनपीत समेत एनसीआर के जिलों में सबसे अधिक बारिश रात के समय होगी। बारिश के चलते एनसीआर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

UP में आज का मौसम

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, UP में 11 जुलाई को जमकर बारिश होगी। 11 जुलाई को पश्चिमी के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि 11 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम जाएगा। बावजूद इसके कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 

हरियाणा में आज का मौसम

हरियाणा में मॉनसून मेहरबान है। हरियाणा के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़ समेत विभिन्न जिलों में वीकेंड पर तेज बारिश का अलर्ट है। 

उत्तराखंड में आज का मौसम

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते 80 से अधिक सड़कें बंद हैं। IMD के मुताबिक, 11 जुलाई को टिहरी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आगामी 14 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून में कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-तीन के मंडी-धरमपुर खंड समेत 245 सड़कें अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र ने मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ का अलर्ट जारी है। 

पंजाब में आज का मौसम 

पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि शुक्रवार से मानसून कमजोर पड़ गया है और एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। इस बीच हल्की बारिश का अनुमान है। 

राजस्थान में आज का मौसम

राजस्थान के कई स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश जारी है। IMD के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई को भी ठीकठाक बारिश हुई। शनिवार (11 जुलाई) को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और फिर 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।