{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Weather : देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट; यहां देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने 26 जुलाई के लिए ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा मौसम।
 
Weather : देश के सभी हिस्सों में मानसून एक्टिव है। जिसके चलते बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है और बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहे और मौसम उमस भरा रहा। इस बीच मौसम विभाग ने 26 जुलाई के लिए ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा मौसम।

राजस्थान में भारी बारिश के आसार

IMD के अनुसार राजस्थान में अनेक जगह आने वाले कुछ दिन भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर अवदाब में बदल चुका है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से व इसके सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले तीन-चार दिन नहीं मिलेगी राहत

वहीं 26 जुलाई से पूर्वी व दक्षिणपूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने, कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। 

इन राज्यों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्से, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है। 

लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। 

बिहार, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है।

ओडिशा में बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के अवदाब में तब्दील होने के कारण ओडिशा में शुक्रवार से 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

इसके प्रभाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, बकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश (21 सेंटीमीटर से अधिक) होने की संभावना है। ओडिशा में 26 से 28 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।