{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Weather Update: देशभर में मॉनसून एक्टिव, आज हरियाणा समेत सभी राज्यों में भारी बारिश; अलर्ट जारी

 
Weather Update: देशभर में मॉनसून सक्रिय हो चुका है। हरियाणा समेत कई राज्यों में पिछले दो-तीन दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। जिस वजह तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने ऐसे में पूरे सप्ताह के लिए कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। IMD ने अगले 6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। आइये जानते है कि आज दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में आज का मौसम :

दिल्ली में भी मानसून एक्टिव हो चुका है। हल्की बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दी है। अब मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बाद अगले इस पूरे सप्ताह दिल्ली में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं.।

NCR में आज का मौसम :

मौसम विभाग के अनुसार NCR क्षेत्र में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाने और बारिश होने के आसार हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच फरीदाबाद में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

हरियाणा में आज का मौसम:

हरियाणा में भी मॉनसून की दस्तक हो चुकी है। IMD के मुताबिक, मंगलवार (1 जुलाई) को हरियाणा के जींद, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम,सिरसा, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, नूंह, हिसार, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, नूंह, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

पंजाब में आज का मौसम :

पंजाब में भी मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में एक जुलाई तक अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में आज का मौसम :

मॉनसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया है. प्रदेश में अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं, चूरू में तो मॉनसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है। चूरू में एक दिन ही दिन में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजस्थान में 1 जुलाई से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक 27 से ज्यादा जिलों में कहीं भारी और कहीं हल्की बारिश होगी।

UP में आज का मौसम:

UP में भी अब बारिश हो रही है। IMD की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि यूपी में मॉनसूनी ट्रफ लाइन खिसक कर मध्य यूपी की तरफ आ गई है। इसके असर से 1 जुलाई को प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। झमाझम बारिश के चलते दिन के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी और गर्मी से तात्कालिक तौर पर राहत मिलेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बहराइच, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, श्रावस्ती, सीतापुर, शामली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मंगलवार को कहीं मध्यम तो कहीं पर तेज बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम:

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर पहले ही बढ़ा हुआ है। ऐसे में और ज्यादा बारिश होने से बाढ़ आने का खतरा लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग शिमला केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी की है। हिमाचल के 7 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ सकती हैं।