{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Weather Update: हरियाणा में 21 जूलाई से फिर से एक्टिव होगा मानसून, लगातार इतने दिन तक होगी झमाझम बारिश

 

Haryana Weather Update: हरियाणा मौसम को लेकर चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। 

जिसमें बताया गया है कि मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा अभी भी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में बनी हुई है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ कम आने की संभावना है। जिसके चलते 19 जुलाई से 21 जुलाई के दौरान प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाएं लगातार आने की संभावना से दक्षिण पश्चिमी हरियाणा में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। परंतु उत्तरी क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

21 जुलाई से फिर से एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग की मानें, तो 21 जुलाई रात्रि से मानसून फिर से एक्टिव हो जाने की संभावना है। जिससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 22 जुलाई से फिर से बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। यह जानकारी डॉ मदन खीचड़ की ओर से दी गई है।