Haryana Heavy Rain Alert: हरियाणा के इन जिलों में आज होगी भारी से भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Jun 30, 2025, 11:30 IST
Haryana Heavy Rain Alert: हरियाणा में आज मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते प्रदेश में सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आईएमडी चंड़ीगढ़ का कहना है कि बारिश का यह दौर अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मौसम विभाग ने 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 1, 2 और 3 जुलाई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन, पांच जुलाई के बाद फिर से मौसम बदलेगा और बारिश होना शुरू हो जाएगगी। मौसम विभाग की मानें, तो आज राजधानी चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, जींद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।