New Rule: आज से बदल गए ये नियम, जानें क्या पड़ेगा असर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ये नए प्रावधान बैंकिंग सिस्टम को और डिजिटल, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं।
अब बैंक खातों में जोड़ सकेंगे चार नॉमिनी
बैंक ग्राहकों के लिए यह बड़ा बदलाव है। अब कोई भी ग्राहक अपने बैंक खाते में चार तक नॉमिनी जोड़ सकता है, जबकि पहले सिर्फ एक ही व्यक्ति को नॉमिनी बनाने की अनुमति थी।
नई व्यवस्था के तहत ग्राहक चाहें तो नॉमिनी को एक साथ (simultaneous) या क्रमवार (successive) तरीके से जोड़ सकते हैं। इससे खाता धारक की मृत्यु के बाद क्लेम की प्रक्रिया आसान होगी।
हालांकि, बैंक लॉकर के लिए सिर्फ क्रमवार नॉमिनेशन की सुविधा ही मान्य होगी — यानी अगर पहला नॉमिनी उपलब्ध नहीं है, तभी दूसरा नॉमिनी उसका स्थान ले सकेगा।
SBI कार्ड पर अब 1% अतिरिक्त शुल्क
देश के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड नेटवर्क SBI कार्ड ने अपने चार्ज ढांचे में बदलाव किया है। अब अगर आप CRED, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी ऐप से स्कूल या कॉलेज फीस का भुगतान करते हैं, तो 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
लेकिन अगर आप सीधे स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या POS मशीन के माध्यम से पेमेंट करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इसके अलावा, कुछ चुनिंदा श्रेणियों में 1,000 रुपये से अधिक के वॉलेट टॉप-अप पर भी अब 1% शुल्क लागू होगा। ये बदलाव आज से प्रभावी हैं, इसलिए कार्ड यूजर्स को भुगतान करते समय सावधानी रखनी चाहिए।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की नई डेडलाइन
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को राहत देते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सरकारी कर्मचारियों के लिए इस योजना में शामिल होने की नई डेडलाइन 30 नवंबर 2025 तय की गई है।
पहले यह अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 थी, लेकिन कर्मचारियों और विभागों की मांग के बाद सरकार ने इसे दो महीने बढ़ाने का निर्णय लिया।
पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू
आज से केंद्रीय और राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पेंशनर्स यह प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से Jeevan Pramaan Portal पर या नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं।
इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है। अगर निर्धारित समय तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया, तो पेंशन भुगतान रोक दिया जा सकता है।