{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 New Expressway: दिल्ली-NCR में बनेंगे ये 4 नए एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

 
 

New Expressway: दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जल्द ही ट्रैफिक जाम का झंझट कम होने जा रहा है। सुबह और शाम के समय लगने वाले लंबे जाम अब इतिहास बनने वाले हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने क्षेत्र में चार नए हाईवे और एक सुरंग (टनल) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद के बीच यात्रा का समय काफी घट जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) मिलकर इन परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रहे हैं। इन सड़कों से न केवल दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक के सफर भी आसान हो जाएंगे।

धौला कुआं से मानेसर तक एलीवेटेड रोड

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए धौला कुआं से मानेसर के बीच एक लंबा एलीवेटेड रोड बनाया जाएगा।

इस परियोजना पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बीच सहमति बन चुकी है।

इस एलीवेटेड रोड के बनने से दिल्ली से गुरुग्राम और आगे जयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक काफी हद तक सुगम हो जाएगा।

योजना अगले कुछ महीनों में पूरी तरह तैयार कर ली जाएगी।

द्वारका से वसंत कुंज तक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग

दिल्ली के महिपालपुर (शिव मूर्ति क्षेत्र) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है।

यह सुरंग सिग्नल-फ्री होगी और इसमें छह लेन होंगी, जिससे वाहनों की रफ्तार को कोई बाधा नहीं मिलेगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार, इस सुरंग का निर्माण NHAI द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 3,500 करोड़ रुपए है।

इस परियोजना के शुरू होने से द्वारका, वसंत कुंज और एयरपोर्ट क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी।

पुश्ता रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला रोड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना तटबंध सड़क (पुश्ता रोड) को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) से जोड़ा जा रहा है।
इस रोड के बनने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा।

यह नया एक्सप्रेसवे आठ लेन ऑनग्राउंड रोड या छह लेन का एलिवेटेड रोड के रूप में तैयार किया जा सकता है।
परियोजना को नोएडा अथॉरिटी और यूपी सिंचाई विभाग से मंजूरी मिल चुकी है।

इसके पूरा होने से करीब 10 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा।

इन तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स के अलावा एनसीआर में अन्य हाइवे कनेक्शन और रिंग रोड विस्तार की भी तैयारी चल रही है, जिससे दिल्ली के अंदर और बाहर ट्रैफिक का बोझ कम किया जा सके।

कई स्थानों पर इंटरचेंज, अंडरपास और फ्लाईओवर की भी योजना है ताकि ट्रैफिक का प्रवाह निर्बाध बना रहे।