{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Crime News: हरियाणा में युवती का का मर्डर, खेतों में मिला शव, हाथों में मेहंदी और पहना हुआ है शादी का चूड़ा

 
Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार सुबह करीब 30 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला बूड़िया से चनेटी रोड का है और यहां एक युवती की हत्या कर दी गई है और उसके चेहरा पर तेजदार हथियारों से वार किए गए है। जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान पुलिस को मिले हैं। बताया जा रहा है कि युवती के शव को खेतों में चारा लेने के लिए आने वाली कुछ महिलाओं ने झाड़ियों में देखा। इसके बाद उन्होंने गांव में जाकर मामले की जानकारी दी। खबरों की मानें तो पुलिस का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी नवविवाहिता का है। हालांकि, शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पाई। युवती के हाथों में शादी का चूड़ा है और मेहंदी भी लगी हुई है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जानकारी आसपास के थानों को भी दे दी गई है। ताकि, युवती की शिनाख्त की जा सके और आरोपियों तक पहुंचा जा सके।