Haryana News: हरियाणा के सीएम सैनी का बड़ा बयान, जानें पंजाब से पानी विवाद को लेकर क्या बोले
Apr 30, 2025, 08:35 IST
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जल वितरण के संबंध में दिए गए बयान को आश्चर्यजनक बताया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस वक्त विषय एसवाईएल के पानी का नहीं है, यह विषय पीने के पानी का है। हर वर्ष अप्रैल, मई और जून के महीने में हरियाणा कॉन्टेक्ट प्वाइंट पर 9 हजार क्यूसेक पानी बीबीएमबी द्वारा दिया जाता है मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवत मान ने जो बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने हिस्से के पीने का पानी मार्च में ही उपयोग कर चुका है, उनका यह बयान तथ्यों से परे है। सीएम ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में हरियाणा को केवल 4,000 क्यूसेक ही पीने का पानी प्राप्त हुआ है, जो हरियाणा की कुल मांग का लगभग 60 प्रतिशत है। यदि हरियाणा के कॉन्टेक्ट प्वाइंट पर कम पानी आता है, तो दिल्ली में भी पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी जब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब तक दिल्ली जाने वाले पानी पर पंजाब की मान साहब की सरकार को कोई आपत्ति नहीं थी, अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है तो दिल्ली की जनता को सजा देने के लिए मान साहब यह बयानबाज़ी क्यों कर रहे हैं बीबीएमबी की टेक्निकल कमेटी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पानी छोड़ने का जो निर्णय 23 अप्रैल को लिया था, उसके क्रियान्वयन में पंजाब के अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं : नायब सिंह सैनी ने कहा कि मान साहब हमारी संस्कृति में है कि अगर हमारे घर पर कोई भी व्यक्ति आता है तो पानी पिलाकर हम उसका स्वागत करते हैं। दलगत राजनीति से उपर उठकर हरियाणा को पीने का पानी उपलब्ध कराएं।