Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026: युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ने का ये है बेहतरीन मंच, तुरंत करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख
Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026:युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई माई भारत के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, विचार-विमर्श और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करना है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह संवाद युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ने का बेहतरीन मंच है। कार्यक्रम की शुरुआत माई भारत क्विज से हो गई है, जो 12 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है जिसमें 10 हजार विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके बाद निबंध लेखन, प्रस्तुति और संवाद सत्र के अगले चरण होंगे। युवा लिंक के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है।
इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए युवा http://mybharat.gov.in/ पर लॉगिन करके भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले युवाओं को साथ के साथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त हो रहे हैं।